मोहालीः फेस-7 में लूट की वारदात को अंजाम देने के मामले में सीआईए स्टाफ 2 लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है। सीआईए की टीम ने लुटेरों के कब्जे से एक लाख 65 हजार रुपए बरामद किए है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि बीते दिन सुबह 6.30 बजे फेस-7 में लुटेरे व्यक्ति से 5 लाख 50 हजार की नगदी छीनकर फरार हो गए थे। इस मामले में उनकी टीम ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज करके आरोपियों की तालाश शुरू कर दी थी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आज उनकी टीम ने दोनों आरोपियों को नगदी सहित गिरफ्तार कर लिया है।
गिरफ्तार आरोपी खरड़ के खूनी माजरा इलाके के रहने वाले हैं और चंडीगढ़ पुलिस को इरादे से हत्या की धाराओं के तहत दर्ज मामले में वांछित थे। जांच में सामने आया है कि एक लुटेरा हत्या के मामले में सजा काट रहा है और जमानत पर बाहर था। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अर्जुन और रोहित निवासी खूनी माजरा के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि अश्वनी सोनी की पत्नी रेनू सोनी के नाम पर एक कंपनी है, जोकि एटीएम के जरिए पैसे डालती है।
ऐसे में वह सुबह एटीएम में पैसे डालने के लिए कार में सवार होकर निकले थे। पीड़ित ने 5 एटीएम में पैसे डाल दिए थे, जबकि दो से तीन एटीएम में पैसे डालने रह गए थे, लेकिन रास्ते में अश्वनी सोनी कार खराब हो गई। इस दौरान एक्टिवा सवार दोनों भाई पीड़ित ने नगदी छीनकर फरार हो गए। जिसके बाद आज पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपियों के लोगों से उधार लिया हुआ था। ऐसे में कुछ नगदी उधार लिए लोगों को दे दी। जांच में पता चला कि दोनों नशे के आदी है।