लुधियाना। सुंदरनगर में मुथूट फाइनांस की शाखा में शनिवार सुबह लूट का प्रयास किया गया। गार्ड के गोली चलाने से एक लुटेरा घायल हाे गया जबकि दो मौके से फरार हाे गए। हालांकि आधिकारिक ताैर पर इसकी पुष्टि नहीं हाे पाई है। घटना में मैनेजर भी जख्मी हाे गया जिसे हॉस्पिटल ले जाया गया है। वारदात के बाद लोगों का हुजूम उमड़ गया। बताया जा रहा है कि मुथुट फाइनांस के साथ ही यूनियन बैंक की शाखा भी है। उसके गार्ड ने लुटेरों की हरकत देख गोली चलाई। मौके पर पुलिस पहुंची है। पुलिस का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है।
गाैरतलब है कि इससे पहले भी अक्टूबर 2020 में दुगरी रोड पर मुथूट फाइनांस कंपनी की ब्रांच से 15 करोड़ रुपये का सोना लूटने का प्रयास किया गया था। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपितों को गिरप्तार किया था। इसके अलावा लुटेराें के मोबाइल से काॅल डिटेल को भी खंगाला था। बिहार के वैशाली एरिया के निवासी छह लुटेरों ने कंपनी में सोना और नकदी लूटने का प्रयास किया था। मगर लोगों और पुलिस ने इनमें से तीन लुटेरों को काबू कर लिया था जबकि भीड़ का फायदा उठाकर तीन लुटेरे फरार हो गए थे।