लुधियानाः पंजाब में भले ही पंचायती चुनावों की तारीख का ऐलान हो चुका है। पंचायती चुनाव को लेकर उम्मीदवारों द्वारा फार्म भरे जा रहे है। वहीं चुनाव के दौरान एनओसी को लेकर कुछ उम्मीदवारों द्वारा अभी तक विरोध जारी है। एक ओर जहां कांग्रेस द्वारा बीडीपीओ दफ्तर के बाहर एनओसी ना मिलने को लेकर विरोध किया जा रहा है।
वहीं अब टीटू बानिया भी बीडीपीओ दफ्तर के बाहर अनोखे ढंग से प्रदर्शन करने के लिए पहुंच गया। उनका कहना है कि अधिकारियों द्वारा आप पार्टी के दावेदारों को ही एनओसी दी जा रही है। आरोप है कि अगर इसके अलावा उम्मीदवार किसी अन्य पार्टी से संबंधित है तो उसे एनओसी नहीं दी जा रही। टीटू बानिए ने कहा कि इसी के रोष में वह आज बैंड बाजे के साथ बीडीपीओ दफ्तर में प्रदर्शन करने के लिए पहुंचे है।
मीडिया से बात करते हुए टीटू बानिए ने कहा कि सरकार हमारे साथ धक्का कर रही है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वहीं टीटू बानिए द्वारा बैंड बाजे के साथ प्रदर्शन करने की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने कहा कि कोड ऑफ कंडक्ट लगा हुआ है। ऐसे में अगर कोई भी व्यक्ति माहौल खराब करने की कोशिश की तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।