जालंधर, ENS: कमिश्नरेट पुलिस द्वारा लूटपाट के मामलों में कार्रवाई करते हुए थाना 8 और थाना 3 की पुलिस ने दो मामलों में 4 आरोपियों को हथियारों सहित गिरफ्तार किया है। थाना 8 की पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि थाना 3 की पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। मामले की जानकारी देते हुए ज्वाइंट कमिश्नर संदीप शर्मा ने बताया कि कुछ दिन पहले 4 तारीख को गद्दईपुर में लुटेरे एक दुकान में घुसे, जहां दुकान के कर्मी को खंडा और देसी पिस्तौल दिखाकर धमकी देते हुए उससे मारपीट करते हुए लूटपाट की थी। इस मामले में एक आरोपी से देसी पिस्तौल बरामद हुई है, जबकि दो अन्य आरोपियों से खंडा बरामद किया है।
वहीं अन्य मामले हरदयाल नगर में चोरी की बाइक बेचकर लोग नशा लेकर जाते है। इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान विजय कुमार के रूप में हुई है। जांच में सामने आया है कि आरोपी के खिलाफ 12 मामले दर्ज है। आरोपी के कब्जे से चोरी की बाइक बरामद हुई है। उन्होंने बताया कि एफआईआर नंबर 190, दिनांक 04.10.2024, 115(2), 333, 351(1)(3), 191(3), 190 बीएनएस, 25/27-54-59 आर्म्स एक्ट के तहत पुलिस ने तीनों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान यादव पुत्र रामू यादव निवासी गांव मीरगंज, ताना मीरगंज, बिहार, मौजूदा पता मुबारकपुर शेखान जिला जालंधर, गुरप्रताप सिंह पुत्र गुरदीप सिंह के रूप में हुई है। वहीं दूसरे मामले में विजय कुमार के रूप में हुई है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक देसी पिस्टल, मैगजीन और दो खंडे और एक एक्टिवा स्कूटर नंबर PB-08-EQ-8067 बरामद किया है।