जालंधर (वरूण)। एक्साइज विभाग की टीम ने आज दूसरे दिन शराब तस्करों पर नुकेल कसते हुए कैंट क्षेत्र के निटकवर्ती गांव में करियाना शॉप पर रेड कर शराब बरामद की है।
एक्साइज इंस्पैक्टर रमन भगत, सुखविन्दर सिंह, परमवीर सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि अशोक कुमार पुत्र भागी रथ संसारपुर में करियाना शॉप की आड़ में शराब सप्लाई करने का कारोबार करता है। जिस पर कार्रवाई करते हुए एक्साइज टीम ने चंडीगढ़ मार्का शराब के 15 बोतलें और 1 पंजाब किंग मार्का विस्की की बोतल सहित आरोपी को काबू कर लिया। एक्साइड टीम ने आरोपी को कैंट पुलिस को हवाले कर दिया है।