नई दिल्ली: ईरान की एक कोयला खदान में हुए विस्फोट में अब तक 51 लोगों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि पूर्वी ईरान में स्थित इस कोयला खदान में मीथेन गैस लीक होने की वजह से ये धमाका हुआ। धमाका इतना तेज था कि इसकी गूंज काफी दूर तक लोगों को सुनाई पड़ी।
ईरान में यह धमाका ऐसे वक्त पर हुआ, जब हाल ही में लेबनान में पेजर, वॉकी-टॉकी में विस्फोट हुए थे, जिसमें कई लोग काफी बुरी तरह से घायल हुए थे। लेबनान में ईरान समर्थित हिजबुल्लाह पर इजरायली हमलों के बीच ईरान में एक बड़ा हादसा हुआ है। पूर्वी ईरान में मीथेन गैस के रिसाव के कारण एक कोयला खदान में जोरधार धमाका हुआ। इस हादसे में अब तक 51 लोगों की जान गई है और 20 अन्य घायल हैं।