ब्रिटिश कोलंबियाः कनाडा के तटीय इलाके ब्रिटिश कोलंबिया के नॉर्थ कोस्ट में रविवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। इलाके में रविवार को दोपहर में धरती कांपी और तेज झटके महसूस किए गए। यूएस जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक भूकंप की तीव्रता 6.5 मांपी गई। यूएसजीएस ने कहा कि भूकंप का केंद्र ब्रिटिश कोलंबिया के सबसे बड़े शहर वैंकूवर के नॉर्थ में लगभग 1,720 किलोमीटर दूर स्थित द्वीपसमूह हैडा गवई के सिरे पर था। अमेरिकी सुनामी चेतावनी केंद्र ने बताया कि इस भूकंप से सुनामी का कोई खतरा नहीं है।
इलाके में अभी तक भूकंप से किसी बड़े नुकसान की कोई रिपोर्ट सामने नहीं आई है, लेकिन भूकंप से लोग घबरा गए और उन्होंने कहा कि झटके तेज थे, मगर कोई नुकसान नहीं हुआ। नेचुरल रिसोर्सेज कनाडा ने कहा कि भूकंप के झटके दोपहर में 3 बजे महसूस किए गए। साथ ही उन्होंने कहा कि एक नहीं बल्कि दो बार भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिसमें एक तेज था जिसकी तीव्रता रिपोर्ट में 6 बताई गई और दूसरा झटका हल्का था, जिसकी तीव्रता 4.5 मापी गई।