ब्राजीलः ग्रामाडो शहर में एक छोटा पैसेंजर प्लेन क्रैश हो गया। यह प्लेन पहले एक इमारत की चिमनी से टकराने बाद पास में स्थित फर्नीचर की दुकान पर गिर गया। हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई। शुरुआती जानकारी से पता चला है कि प्लेन में सवार कोई पैसेंजर बच नहीं पाया है और कम से कम 15 लोगों को गंभीर हालत में हॉस्पिटल में दाखिल किया गया है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक विमान पाइपर चेयेन 400 टर्बोप्रॉप था, जिसने ग्रामाडो से कैनेला शहर के लिए उड़ान भरी थी। क्रिसमस के लिए फेमस टूरिस्ट प्लेस रिअनोपोलिस जा रहा था। ब्राजील में यह दो दिन में दूसरा बड़ा हादसा है। इससे पहले शनिवार को ब्राजील के मिनस गेरैस राज्य में हुए एक बस एक्सीडेंट में 38 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 13 लोग घायल हुए थे।