![Innocent Heart School](https://encounternewspaper.com/wp-content/uploads/2024/11/Innocent-1080-x150.jpg)
ऊना वासियों ने कहा अब बंद करे अंबाला मंडल और उत्तर रेलवे हमारे साथ सौतेला व्यवहार
ऊना/सुशील पंडित: सरहिंद जंक्शन – नंगल डैम – दौलतपुर चौक रेल खंड पर पंजाब का आख़िरी रेलवे स्टेशन नंगल डैम हैं और यहाँ से ऊना हिमाचल रेलवे स्टेशन की दूरी मात्र 16 किलोमीटर है।ऐसे में कई रेलगाड़ियों का आवागमन केवल नंगल डैम तक ही सीमित है इन में मुख्य रूप से गाड़ी संख्या 14505/06 नंगल डैम- अमृतसर- नंगल डैम दैनिक एक्सप्रेस; गाड़ी संख्या 12325/26 सप्ताहिक गुरूमुखी सुपर फास्ट एक्सप्रेस समेत कई अन्य पैसेंजर ट्रेनें शामिल हैं। क्षेत्र वासियों में पंजाब और उत्तर प्रदेश में पढ़ाई कर रहें छात्रों समेत व्यापारियों की ओर से कई बार माँग उठाई जा चुकी हैं।
तीर्थयात्रियो को होगा फ़ायदा
हिमाचल प्रदेश जिला ऊना और काँगड़ा में स्थित डेरा बाबा वडभाग सिंह , माता चिंतपूर्णी , माता जमासनी देवी, माता ज्वालामुखी समेत कई अन्य धार्मिक स्थलों पर आने वाले श्रद्धालुओं को बड़ी राहत मिलेगी। वहीं पंजाब स्थित कई धार्मिक स्थलों पर आस्था रखने वाले श्रद्धालुओं को भी लाभ मिलेगा।