45 दिन में जिला ऊना में 1.35 लाख पशुओं का होगा टीकाकरण, पहले दिन लगे 3255 टीके
ऊना/सुशील पंडित। पशुओं को मुंह-खुर रोग से बचाने के लिए जिला ऊना में टीकाकरण अभियान शुरू किया गया है। आज से पशु पालन विभाग की टीमों ने टीकाकरण आरंभ किया, जिसके तहत पहले दिन विभाग ने 3255 पशुओं को टीके लगाए। इस रोग से पशुधन के बचाव के लिए विभाग ने अगले 45 दिन में 1.35 लाख पशुओं के टीकाकरण का लक्ष्य रखा है। कोटला कलां गौशाला में टीके लगाने के लिए पशु पालन विभाग की ओर से डॉ. सुरेश धीमान, वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी हकीकत राय तथा फार्मासिस्ट अनीता देवी उपस्थित रहीं।
इस बारे जानकारी देते हुए सहायक निदेशक पशु पालन विभाग डॉ. सुरेश धीमान ने बताया कि पशुओं में होने वाला यह रोग जीवाणु जनित है और तेजी से फैलता है। अगर लक्षण का पता लगने के बाद पशुओं का शीघ्र इलाज न किया जाए, तो 24 घंटे के भीतर पशु की मौत हो जाती है। इसलिए टीकाकरण बेहद आवश्यक है। टीकाकरण अभियान के तहत जिला में पालतू पशुओं के साथ-साथ गौशालाओं व गौ-अभ्यारण्य थाना खास में रखे गए जानवरों को भी टीके लगाए जाएंगे।