शिविर में 98 कामगारों ने किया रक्तदान
बद्दी\सचिन बैंसल: बद्दी की झाड़माजरी स्थित टोरक फार्मास्युटिकल्स कंपनी ने अपने संस्थापक स्व. पीएस चटवाल की याद में रक्तदान शिविर लगाया। शिविर में 98 लोगों ने रक्तदान किया। जिसमें 77 पुरूष एवं 21 महिला कामगारों ने रक्तदान किया। दिनेश कुमार ने छठी बार रक्तदान किया।
कपंनी के प्लांट हैड वीरजी भट्ट ने बताया कि कंपनी के स्थापना दिवस के मौके पर कंपनी के कामगारों ने रक्तदान में बढ़चढ कर भाग लिया। उनकी कंपनी चाहती है कि इसी प्रकार अवधिक रूप में वे रक्तदान शिविर लगाते रहेंगे और रक्तदानियों के उत्साह वर्धन के लिए प्लांट हैंड ने उन्हें सम्मानित किया। कंपनी के डिप्टी मैनेजर (एचआर) सोनू कुमार चंदेल ने बताया कि रक्तदान महादान की संज्ञा में इसी लिए आता है कि आपात काल में किसी भी मनुष्य की जान बचाने के लिए रक्त की नितातं जररूत होती है। खास तौर पर दुर्घटना की स्थिति में प्रथम आवर अति महत्वपूर्व होता है जिसमें रक्त के अत्याधिक स्राव के कारण शरीर में खून की कमी आने से ही व्यक्ति की मौत हो जाती है और रक्त समय पर मिल जाता है तो मनुख्य की जान बच सकती है।
पीजीआई की चंडीगढ़ की ब्लड बैंक की टीम ने रक्त एकत्रित किया। टीम की डाक्टर एक्ता ने कहा कि रक्तदान करने से शरीर को कोई कमजोरी नहीं आती है। एक स्वस्थ्य मनुष्य वर्ष में चार बार रक्तदान कर सकता है। इस मौके पर वरिष्ठ प्रबंधक प्रियांशु गुप्ता, वेयर हाउस मैनेजर दिनेश कुमार, उत्पादन प्रंबधक पंकज कुमार, जय कुमार सिंह, अजय कुमार, आकाश, शुभम कुमार, रेखा देवी ने शिविर में सफल में सहयोग किया।