सनी व गुड्डी बने बेस्ट स्वयं सेवी
समाज सेवक रूलदू राम ने स्वयं सेवियों को किया
बद्दी/ सचिन बैंसल: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल बद्दी का सात दिवसीय एनएसएस शिविर समाप्त हो गया है। समाज सेवक रूलदू राम कौशल समापनF समारोह के मुख्य अतिथि रहे। स्वयं सेवी सन्नी व गुड्डी बेस्ट स्वयं सेवी चुने गए। उन्होंने 11-11 सौ रुपये का नकद पुर्सकार देकर सम्मानित किया गया। शिविर में 21 स्वयं सेवियों ने भाग लिया। कार्यक्रम की शुरूआत सरस्वती वंदना से हुई।
स्वयं सेवियों ने पंजाब गिद्दा व लोक नृत्य प्रस्तुत कर वाहवाही लूटी। स्वयं सेवी छात्राओं ने एनएसएस गीत पेश किया। वहीं भारती ने कविता का पाठ कर वाहवही लूटी। एनएसएस प्रभारी रजत ठाकुर व सरोज पटियाल ने सात दिन के दौरान स्वयं सेवियों की ओर से किए गए कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने बताया क सात दिन तक बद्दी का प्राचीन शिव मंदिर, नप परिसर, स्कूल के गोद लिए वार्ड एक, स्कूल परिसर व नालियों की सफाई की। रजत ठाकुर ने बताया कि स्कूल के साथ लगते कुछ लोग अपने घरों को कूड़ा स्कूल परिसर में फैंक रहे है। करीब दो ट्राली कूड़े के स्वयं सेवियो ने वहां से निकाली यहां पर गंदगी का वातावरण बना हुआ था।
सुबह के समय स्वयं सेवी स्कूल की सफाई करते थे तथा दोपहर बाद बौद्धिक सत्र होता था। जिसमें बीएलओ परमानंद, बैंक के मुख्य प्रंबधक स्कुल के प्रधानाचार्य रामलाल व आर ठाकुर ने बच्चों को अपने विषयों की जानकारी दी। अच्छा भोजन तैयार करने के लिए विकेश व खुशी को बेस्ट कुक, मनजीत कौर व नीरज राजपूत को फील्ड में बेहतर कार्य करने, कल्चर में अजय व ईशा को बेस्ट परफोमेंस के लिए सम्मानित गया गया।
समाज सेवक रूलदू राम कौशल ने कहा कि बच्चों को ऐसे शिविर में भाग लेना चाहिए। बच्चे अपने घर से दूर कर काफी कुछ नया सीखते है। बच्चों को एक दूसरे के बारे में जानने का भी मौका मिलता है। उन्होंने बच्चों को नशे से दूर रखने व सेवा भाव अपनाने को कहा गया। इस मौके पर भाजपा नेता कृष्ण कौशल, प्रधानाचार्य रामलाल, डीपीई ममता ठाकुर, पंकज करकरे, अनुपमा ठाकुर, सूची गोयल, दिनेश, सरिता, रीटा देवी, कर्मचंद समेत स्कूल स्टाफ उपस्थित रहा।