देर शाम से शुुरु होगा बावा का जगराता
बददी\सचिन बैंसल: माता वैष्णो सेवा समिति द्वारा बददी में मंगलवार को मोती प्लाजा से श्री खाटू श्याम की शोभा यात्रा का हुआ शुभारंभ हुआ। श्री श्याम जन्मोत्सव की शोभा यात्रा मौरिस मॉल से दशहरा ग्राउंड तक सुबह 9-10 बजे के बीच भव्य शोभा यात्रा निगली गई। जिसमें गोल मार्केट, साई रोड से होकर फेज 3 गई। शोभा यात्रा में बाबा का अलौकिक रथ व खाटू से ज्योति, 251 निशानों के साथ चलेगी।
शाम 7 बजे से बाबा का जन्मोत्सव, दशहरा मैदान में मनाया जाएगा जिसमें बाबा श्याम के भजनों से बाबा वे उनके भगतों को रिझाया जाएगा। पदाधिकारियों ने श्रद्वालुओं से आहवान किया कि अधिक से अधिक संख्या मे पधारें व बाबा का आशीर्वाद प्राप्त करें। (प्रधान) दीपक गर्ग, (उप प्रधान) कश्मीरी लाल (खजांची) मोहन बंसल, (सचिव) आदिश जैन , कार्यकारिणी सदस्य,रोहित , सोनू सिंगला , सतबीर सैनी , विकास गुप्ता , सौरभ जैन , विपिन सिंगल, विवेक शेट्टी ,विपुल गोयल ,मनीष जैन , सूरज मिश्रा , गौरव, प्रमोद जैन , विकास गर्ग, अमित, रोहन, सुनील, अमरीक, विकास गर्ग , अशोक जैन, वरुण बंसल व सतीश जैन उपस्थित रहे। भव्य शोभा यात्रा में पीले वस्त्रों को धारण कर बावा श्याम के भगतों ने नाचते गाते जश्न मनाया।