ऊना/सुशील पंडित: आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय टकोली में सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिवर के समापन समारोह की अध्यक्षता स्वयं सेवी रेम चंद मेहता ने की उन्होने स्वयंसेवियों को जीवन में कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित किया। कड़ी मेहनत से ही उच्च लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है।
कठिन से कठिन काम मेहनत से ही हासिल किया जा सकता। इस अवसर पर ग्राम पंचायत प्रधान संजीव कुमार संधु, स्कूल प्रबंधन कमेटी प्रधान अनिल कुमार विशेष अतिथि के रूप में हाजिर रहे। प्रिंसीपल सुरिंदर मोहन, कार्यकर्म अधिकारी संजीव कुमार, अंजु शर्मा अमन गर्ग सहित स्टाफ के सदस्य मौजूद रहे।