दून वैली की ईशरूप, जोघों स्कूल के प्रीत चौधरी व औरोबिंदो स्कूल के अभिमन्यू बेस्ट एथलीट चुने
नालागढ़/सचिन बैंसल: जिला स्तरीय रेड क्रास मेले में स्कूलो की एथलीट स्पर्धा कराई गई। जिसमें दून स्कूल की ईशरूप, जोघों स्कूल के प्रीत चौधरी व औरबिंदो स्कूल केअभमिन्यू बेस्ट एथलीट चुने गए। नालागढ़ में हुई एथलीट स्पर्धा में सौ मीटर में दून वैली के ईशरूप सैणी ने पहला, मान्या से दूसरा तथा दभोटा स्कूल की युक्ति तीसरे स्थान पर रही। दो सौ मीटर में ऋषि आदर्श का सहानी पहले, मान्य दूसरे तथा दून वैली की अनुष्का तीसरे स्थान पर रही।
चार सौ मीटर दौड़ में दभोटा स्कूल की रिया ने प्रथम, ज्योति ने द्वितीय व दून वैली की रिद्धि ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 800 मीटर में सृष्टि ने पहला, दभोटा स्कूल की आशिमा ने दूसरा तथा अनामिका ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 15 सौ मीटर में दभोटा स्कूल की आशिमा ठाकुर ने पहला, नालागढ़ स्कूल की अनिता देवी ने दूसरा तथा मझौली स्कूल की सोनिया ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। शाटपुट में बरूणा स्कूल की मन्नत ने पहला, नालागढ़ की प्रियांशी ने दूसरा तथा दभोटा की सोनिया ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
चक्का फैंक में नालागढ स्कूल की प्रियंशी ने पहला, दभोटा स्कूल की सोनिया ने दूसरा तथा न्यू ज्ञान धाम की माही चौहान ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। भाला फैंक में डोली स्कूल की हिमांशु ने पहला, मझौली की पायल ने दूसरा तथा दभोटा की अनामिका ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। ऊंची कूद में दून वैली की रिद्धि कौशल ने प्रथम, दभोटा की तनू प्रिया ने द्वितीय व रिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। लंबी कूद में दून वैली स्कूल की ईशरूप ने पहला, दभोटा की तनूप्रिया ने दूसरा तथा न्यू ज्ञान धाम की दीपिका ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
चार सौ मीटर रिले में दून वैली ने पहला, दभोटा ने दूसरा तथा डोली स्कूल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। दून वैली स्कूल की ईशरूप बेस्ट एथलीट चुनी गई। तीन हजार मीटर दौड़ में शिवालिक स्कूल की सृष्टि ने पहला, राधिका ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। दभोटा स्कूल ओवर ओल विजेता रहा। दून वैली स्कूल रनर अप रहा।
–
छात्रों की एथलीट प्रतियोगिता में रालय स्कूल के मोहित ने पहला, दून वैली केआदित्य ने दूसरा तथा दीपांशू ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 200 मीटर में अभिमन्यू ने पहला, नितिन ने दूसरा और सागर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। चार सौ मीटर में अभिमन्यू ने पहला, दून वैली के ऊमरद्दी ने दूसरा तथा खेड़ा स्कूल के अशीष ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 800 मीटर में नालागढ़ के मोहित ने पहला, गौरव ने दूसरा व सूरज ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 15 सौ मीटर में रेड़ू स्कूल के अमित ने पहला, बारियां स्कूल के नव प्रीत ने दूसरा तथा नालागढ़ के सूरज ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। तीन हजार मीटर में भाटियां स्कूल के रामा ने पहला, रेडू स्कूल के अमित ने दूसरा तथा नालागढ़ के उमा देव ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
गोला फैंक में प्रीत चौधरी ने पहला, दून वैली के आदित्य ने दूसरा तथा आर्यन स्कूल के अनुराग चंदेल तीसरा स्थान प्राप्त किया। चक्का फैंक में आदित्य ने पहला, अनुराग ने दूसरा तथा जोघो स्कूल के आयुष ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। भाला फैंक के प्रीत चौधरी ने पहला, गोयला पन्नर के राहुल ने दूसरा तथा जोघों के आयुष ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। ऊंची कूद में आदित्य ने पहला, दलजीत ने दूसरा, मनप्रीत ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। लंबी कूद में लक्ष्य ने पहला, दीपांशु ने दूसरा तथा दीपक ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
जोघों स्कलू के प्रीत चौधरी व ओरोबिंदो स्कूल के अभिमन्यू बेस्ट एथलीट चुने गए। दून वैली स्कूल के एथलीट में पहला स्थान पर रहा।,औरोबिदों दूसरे पर स्थान पर रहा।