![Innocent Heart School](https://encounternewspaper.com/wp-content/uploads/2024/11/Innocent-1080-x150.jpg)
ऊना/ सुशील पंडित : जिला ऊना में स्कूली बसों को मनमाने ढंग से चलाया जा रहा है जबकि स्कूली बच्चों को लेकर जा रही इन बसों की नियमित जांच होनी चाहिए।शहर के नामी-गिरामी मांउट कार्मल कान्वेंट स्कूल की बस संख्या (एचपी 02- 5440)का पिछला शीशा टूटा हुआ है, और यह बस नन्हे मुन्ने बच्चे लेकर सड़क पर दौड़ रही है अगर इस बस में कोई हादसा हो जाए तो जांच बिठाने की बातें होंगी। परंतु समय रहते स्कूल प्रबंधन इसे ठीक नहीं करवाएगा, और न ही रीजनल ट्रांसपोर्ट अथारिटी ऐसी स्कूली बसों पर कार्रवाई करता। प्रशासन को चाहिए कि स्कूली बसों की समय समय पर जांच की करें और स्कूल प्रबंधन को जरूरी हिदायतें जारी करे, ताकि किसी भी दुर्घटना से बचाव हो सके।