
ऊना/सुशील पंडित : उपमंडल बंगाणा के अंतर्गत आते गांव वुधान में 18 वर्षीय प्रवासी युवक का शव नाले में मिला है। मृतक युवक की पहचान रघु पुत्र माखन निवासी बिजोर जिला हरदोई, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, और मामले की जांच शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह वुधान गांव में यूपी के रघु का शव नाले में मिला। स्थानीय लोगों ने शव को देख पंचायत प्रधान सहित पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक की पहचान डियूगली पंचायत में अमरनाथ के घर किराए के मकान में रह रहा रघु था। मृतक के भाई ने बताया कि रघु की दिमागी हालत ठीक नहीं थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
