ऊना/सुशील पंडित: बागवानी विभाग जिला ऊना द्वारा कृषि विज्ञान केंद्र ऊना में गत दिवस प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के अंतर्गत एक दिवसीय किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। किसान गोष्ठी में छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। गोष्ठी में लगभग 700 किसानों व बागवानों ने भाग लिया।
इस अवसर पर सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना किसानों एवं बागवानों के लिए वरदान साबित हो रही है। इस योजना का लाभ उठाकर किसान एवं बागवान सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली स्थापित कर पानी की बचत के साथ-साथ अपनी फसलों की पैदावार को बढ़ा सकते हैं।
इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय किसान दिवस के मौके पर जिला ऊना के 7 किसानों को बागवानी क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित भी किया गया। सम्मान पाने वाले बागवानों में रविंदर शर्मा, विविध शर्मा, अवतार सिंह, रविंदर, जसवीर, प्यारा लाल एवं श्रीमती शशि शर्मा शामिल हैं।
इस अवसर पर उप-निदेशक बागवानी डॉ अशोक धीमान ने कहा कि इच्छुक बागवान सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली स्थापित करने के लिए बागवानी विभाग की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं तथा प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना का लाभ उठा सकते हैं।
डॉ के के भारद्वाज एवं डॉ एस एस चंदेल, विषय विशेषज्ञ बागवानी ने अलग-अलग बागवानी विषयों पर किसानों को विस्तार पूर्वक जानकारी दी एवं किसानों की बागवानी से संबंधित समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया गया। इसके अलावा कृषि विभाग एवं कृषि विज्ञान केंद्र के विशेषज्ञ ने भी कृषि एवं बागवानी से संबंधित विषय पर अपने विचार रखे।
इस मौके पर विभिन्न विभागों द्वारा अपने-अपने विभागों से संबंधित प्रदर्शनी भी लगाई गईं तथा बागवानी उत्पादों की बिक्री भी हुई।