ऊना/ सुशील पंडित: उपमंडल बंगाणा क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चौकीमन्यार स्कूल में एक दिवसीय स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें आयुर्वेद स्वास्थ्य केन्द्र चौकीमन्यार के स्वास्थ्य प्रभारी डॉ अतुल ने स्कूली छात्र छात्राओं को स्वास्थ्य संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी तथा ठंड से बचने हेतु गर्म पानी पीने तथा गर्म कपड़ों का इस्तेमाल करने हेतु जागरूक किया। बहीं पर जंग फूट से दूर रहने की सलाह दी।
बहीं पर अपने घरों तथा आस-पास स्वच्छता का ध्यान रखने हेतु जागरूक किया गया। इस मौके स्कूल के प्रधानाचार्य मनोहर लाल शर्मा, मिडिया प्रभारी विजय शर्मा, प्रवक्ता अश्वनी चौधरी संजीव रांगडा अशोक कुमार संजीव कुमार, विरेन्द्र ठाकुर सहित अन्य स्टाफ सदस्यों सहित स्वास्थ्य विभाग व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे।