रेहड़ी फड़ी बालो के साथ साथ प्रवासियों का भी होगा पंजीकरण
ऊना/सुशील पंडित: जिला पुलिस कप्तान राकेश सिंह के मार्गदर्शन में हरोली थाना की टीम ने उप पुलिस अधीक्षक मोहन रावत और थाना प्रभारी सुनील कुमार संख्यान के आदेशों पर एक नई शुरुआत की है थाना प्रभारी की टीम ने सभी पंचायत प्रधान और सदस्यों के साथ मीटिंग करके निर्णय लिया है की पुलिस थाना क्षेत्र अधिकार के अंतरगत कोई भी फेरी वाला किसी भी प्रकार का सामान थाना क्षेत्रअधिकार में तब तक नहीं बेचेगा जब तक उसके पास थाना से जारी किया गया प्रमाण पत्र ना हो
सभी फफेरी वालों को यह हिदायत की गई है कि जल्द से जल्द अपना पंजीकरण पुलिस थाने में करवाएं और अपना पहचान पत्र/कार्ड लेकर ,स्कूल के विद्यार्थीयों की भांति गले में लटका कर रखें । ताकि कोई भी स्थानिय निवासी पहचान सके की उक्त व्यक्ति फेरी वाला है और थाने में उसका पंजीकरण हो रखा है।
आम जनता से भी आग्रह किया गया है की कोई भी व्यक्ति बिना पंजीकरण वाले व्यक्तियों से सामान खरीदेंने में परहेज करे। इलाका में जितने भी रेडी रेडी , फेरी वाले कबाड़ , इक्ट्ठा करने वाले या प्रवासी मजदूर हैं उनका भी पंजीकरण अनिवार्य किया गया है ।
हरोली पुलिस ने अभियान शुरू कर दिया है । काफी सारे लोगों को पहचान कार्ड भी जारी किए गए है। उक्त कार्य सुरक्षा की दृष्टि से किया गया है क्यूंकि हरोली विधानसभा क्षेत्र पंजाब बॉर्डर के साथ लगा हुआ है और प्राय देखने में आया है की बहरी राज्यों के फेरी वाले , रेहडी वाले या अन्य घुमंतू किस्म के व्यक्तियों द्वारा स्नैचिंग या चोरी की वारदातों को अंजाम दिया गया है।