कुटलैहड़ सांसद खेल महाकुंभ: अनुराग ठाकुर के प्रयासों से खिलाड़ियों को मिल रहा बेहतर मंच
ऊना/सुशील पंडित: कुटलैहड़ संसद खेल महाकुंभ के मंगलवार को क्रिकेट के दो मुकाबले हुए। सांसद खेल महाकुंभ के कुटलैहड़ प्रभारी राजेन्द्र रिंकू ने बताया कि इस संसद खेल महाकुंभ के कुटलैहड़ की रत्न 11 ने पहले खेलते हुए 134 रन बनाए। अजय संधू ने 37 रन और प्रकुल रतन ने 27 रन रोहित संधू ने 24 रन की पारी खेली। बही लक्ष्य का पीछा करते लोअर बसाल टीम 78 रन पर ही सिमट गई। जिसके 56 रनों से रतन 11 मैच जीत कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। दूसरी बटूही का रेंसरी से मुकाबला हुआ, उसमें बटूही ने जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। रिंकू ने बताया कि शनिवार को रत्न 11 बनाम तनोह और जसाना बनाम बटोही में सेमीफाइनल में भिंडत होगी। रविवार को फाइनल खेला जाएगा।
प्रतियोगिता में एथलेटिक्स, कुश्ती, कबड्डी, वॉलीबॉल, फुटबॉल, बास्केटबॉल, हॉकी और तीरंदाजी जैसे विभिन्न खेलों को शामिल किया गया है, जिससे हर खेल प्रेमी को अपनी प्रतिभा को निखारने का मौका मिला। सांसद खेल महाकुंभ का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसमें ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के युवा खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने और आगे बढ़ने का मंच मिल रहा है। कई युवा, जो संसाधनों की कमी के कारण अपने खेल को आगे नहीं बढ़ा पाते थे, अब इस आयोजन के माध्यम से खेलों में करियर बनाने का सपना देख सकते हैं।