बजट पोस्टर जलाकर जताया विरोध
ऊना/सुशील पंडित: हिमाचल प्रदेश के ऊना जिला में आज गुरनाम सिंह सीटू नेता के नेतृत्व में मजदूर संगठनों द्वारा इकट्ठे होकर सीटू के बैनर तले केंद्र सरकार द्वारा पेश किए गए बजट को लेकर प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में आंगनवाड़ी वर्कर, मिड डे मील और मजदूर संगठनों ने इकट्ठे होकर इस बजट को मजदूर विरोधी और पूंजीपतियों के पक्ष में बताया। उन्होंने कहा की सत्ता में आते ही केंद्र सरकार द्वारा श्रम कानून को खत्म किया जा रहा है
जिसका वह विरोध करते हैं, यह सरकार मजदूर विरोधी और पूंजी पत्तियां के पक्षधर की सरकार है, इसलिए बह इस बजट का विरोध करते हैं ।उन्होंने बजट को लेकर विरोध प्रदर्शन करते हुए बजट विरोधी लिखे पोस्टर को बीच सड़क में जलाकर अपने विरोध का इजहार किया, इस दौरान नारेबाजी भी की गई।