महावीर इंटरनेशनल सैंटर नालागढ़ के चिकित्सकों ने किया निरीक्षण
बददी/सचिन बैंसल: महावीर इंटरनेशनल सैंटर नालागढ़ और दिल्ली द्वारा बददी के भारतीय कॉनकॉर कंटेनर निगम लिमिटेड ग्राम शीतलपुर में नि:शुल्क नेत्र एवं स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया। शिविर में 200 से अधिक मरीजों की जांच कर उन्हें उनकी बीमारी के अनुसार दवाइयां प्रदान की गई। शिविर में नेत्रों की जांच, ब्लडप्रेशर, शुगर, एच बी, ई.सी.जी आदि बीमारियों की जांच कर उन्हें उचित मार्गदर्शन दिया। इस शिविर में वीरा इंटरनेशनल नालागढ़ की चेयरपर्सन डॉ पूनम जैन, वाइस चेयरपर्सन प्रमोद जैन, सचिव दीपिका जैन, कैशियर रेणु जैन और सदस्य इंदू विनायक, सुमति सिंघल, उपस्थित रहे । इस अवसर पर जॉन के चेयरमैन जितेश जैन, क्षेत्रीय सचिव रवीन्द्र जैन, साइंटिस्ट एक्स सचिव सुभाष जैन और प्रोजेक्ट सीनियर मैनेजर धरती वाश्नी ने भी शिरकत की और प्रोत्साहन स्वरूप उन्होंने वीरा इंटरनेशनल को सामूहिक रूप से स्मृति चिन्ह भेंट किया।
डॉ पूनम जैन ने सभी वीरा सदस्यों की तरफ से धन्यवाद दिया। यह संस्था पहले भी सामाजिक कार्यों में अपना योगदान दे रही है । संस्था ने क्षेत्र में 50 टी.वी के रोगियों की दवाई तथा पौष्टिक आहार की जिम्मेदारी ली हुई है जिसके तहत यह 50 मरीज अब बिल्कुल ठीक हो चुके हैं । इस संस्था ने नालागढ़ में आयोजित रेड क्रॉस मेले में प्लास्टिक मुक्त भारत के लिए कपड़े की थैली मेरी सहेली परियोजना के तहत 500 कपड़े की थैली निशुल्क वितरित की थी। डा. पूनम जैन ने अपने संबोधन में कहा कि प्रभु ने हमें यह जीवन भोग विलास के लिए नहीं दिया है बल्कि दूसरों व दीन दुखियों की सेवा के लिए दिया है। हम सबकी मदद नहीं कर सकते लेकिन सब मिलकर जरुरतमंदों की थोडी थोड़ी मदद अपने सामथ्र्य अनुसार जरुर कर सकते हैं।