![Innocent Heart School](https://encounternewspaper.com/wp-content/uploads/2024/11/Innocent-1080-x150.jpg)
शनिवार को खेले गए सेमीफाइनल में रत्न 11 ने तनोह को और बटूही ने जसाना टीम को हराया
ऊना/सुशील पंडित: कुटलैहड़ संसद खेल महाकुंभ के तहत खेले जा रहे क्रिकेट टूर्नामेंट में रोमांच अपने चरम पर पहुंच गया है। शानदार प्रदर्शन के बाद बटूही और रत्न 11 की टीमें फाइनल में जगह बना चुकी हैं। आज डूमखर मैदान में होने वाले इस महामुकाबले पर सभी की निगाहें टिकी हैं। कुटलैहड़ सांसद खेल महाकुंभ के प्रभारी राजेन्द्र रिंकू ने बताया कि शनिवार को खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले बेहद रोमांचक रहे। पहले सेमीफाइनल में जसाना और बटूही की टीमें आमने-सामने थीं। जसाना की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 70 रन बनाए। हालांकि, बटूही ने शानदार खेल दिखाते हुए 71 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया और फाइनल में प्रवेश कर लिया। दूसरे सेमीफाइनल में रत्न 11 और तनोह की टीमें भिड़ीं। इस मैच में रत्न 11 ने दमदार प्रदर्शन किया और 127 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। जवाब में तनोह की टीम 119 रन पर ही सिमट गई। इस जीत के साथ रत्न 11 ने भी फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। रत्न 11 नंगल सालंगड़ी की ओर से प्रकुल, राजीव और भीष्म ने शानदार बल्लेबाजी की। प्रकुल ने 34, राजीव ने 22 और भीष्म ने 28 रनों का योगदान दिया। इन खिलाड़ियों की बदौलत टीम ने सेमीफाइनल में मजबूती से जीत दर्ज की। रिंकू ने बताया कि बटूही की टीम ने जसाना को हराने के लिए पूरा जोर लगाया। जसाना ने 70 रन बनाए थे, लेकिन बटूही ने बिना दबाव के 71 रन बनाकर सेमीफाइनल अपने नाम कर लिया। बटूही के खिलाड़ियों ने बल्ले बाजी और गेंदबाजी दोनों में संतुलित प्रदर्शन किया।
इस महत्वपूर्ण मुकाबले में भाजपा नेता एवं प्रधान शकुंतला मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहीं। साथ ही कुटलैहड़ भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व मंडल अध्यक्ष चरणजीत शर्मा भी विशेष अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शामिल हुए। इन गणमान्य व्यक्तियों ने खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की और उनके प्रदर्शन की सराहना की। अब सबकी नजरें आज होने वाले फाइनल मुकाबले पर हैं, जहां बटूही और रत्न 11 की टीमें डूमखर मैदान में आमने-सामने होंगी। दोनों टीमें जबरदस्त फॉर्म में हैं, जिससे मुकाबला बेहद रोमांचक होने की संभावना है। क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह मैच खास होने वाला है, क्योंकि दोनों टीमें संतुलित हैं और शानदार प्रदर्शन कर रही हैं। डूमखर मैदान में क्रिकेट प्रेमियों की भारी भीड़ उमड़ने की उम्मीद है। टूर्नामेंट के आयोजकों ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं और सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। अब क्या बटूही की टीम अपनी लय बरकरार रख पाएगी, या फिर रत्न 11 की टीम अपनी दमदार बल्लेबाजी से खिताब अपने नाम करेगी? यह तो आज के मुकाबले के बाद ही साफ होगा। दर्शकों को एक बेहतरीन मैच की उम्मीद है, जिसमें रोमांच, जोश और शानदार क्रिकेट देखने को मिलेगा।