ऊना/ सुशील पंडित: जिला ऊना के उपमंडल हरोली के अंतर्गत आते गांव भदसाली में बाप-बेटे की बीच सड़क गोलियां मार कर हत्या कर दी गई। घटना के पीछे जमीनी विवाद बताया जा रहा है।मृतक गांव पंचायत की प्रधान के पति और पुत्र बताए गए हैं।
मृतकों की पहचान पहचान संजीव कुमार(51) पुत्र जागीर सिंह और उनके बेटे रविंद्र कुमार (26)के रूप में हुई है।
पुलिस ने दोनों की लाशों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना की मोर्चरी में रखवाया है। मिली जानकारी के अनुसार जमीनी विवाद के चलते पिता पुत्र पर बीच सड़क गोलियां चला दी गई जिसके चलते वह गंभीर रूप से घायल हो गए। पहले कार सवार पुत्र को व बाद में दुसरी कार से बाहर निकल कर भाग रहे पिता को राइफल से गोलियां मारी गई हैं।
जबकि घटना के बाद दोनों को स्थानीय लोगों की मदद से क्षेत्रीय अस्पताल ऊना लाया गया लेकिन चिकित्सकों की जद्दोजहद के बावजूद घायल बाप बेटे को बचाया नहीं जा सका।
वहीं क्षेत्रीय अस्पताल पहुंची गांव पंचायत की प्रधान ने बताया कि जमीनी विवाद के चलते उनके गांव के एक व्यक्ति ने कुछ अन्य लोगों के साथ मिलकर उनके बेटे और पति पर बीच सड़क गोलियां चला दी। उन्होंने कहा कि पहली गोली उनके बेटे को मारी गई जिसके बाद उनके पति घटनास्थल पर पहुंचे और आरोपियों ने उन पर भी गोली चला दी। उन्होंने बताया कि घटना स्थल पर उनके साथ भी गोली कांड के आरोपियों ने धक्का मुक्की की है।
इस संबंध में एसपी राकेश सिंह का कहना है कि पुलिस ने गोली कांड के आरोपियों की शिनाख्त कर ली है और उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया है। मामले को लेकर मृतकों के परिजनों सहित अन्य ग्रामीणों के भी बयान दर्ज किए जाएंगे।