ऊना\सुशील पंडित: राज्य सरकार द्वारा अनुसूचित जाति के कल्याणार्थ संचालित विभिन्न योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करने के लिए सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा 18 दिसम्बर से 23 दिसम्बर तक ज़िला ऊना में विशेष प्रचार अभियान चलाया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि इस अभियान में ज़िला के विभिन्न अनुसूचित जाति बहुल स्थानों पर कुल 24 सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं जिनके माध्यम से लोगों को इन योजनाओं बारे जागरुक किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि 18 दिसम्बर को ऊना निर्वाचन क्षेत्र के गांव सासन व बसोली अप्पर और गगरेट के धवाली व चतेहड़ बूहला गांवों में कार्यक्रम आयोजित होंगे। 19 दिसम्बर को ऊना विस क्षेत्र के गांव बटूही व कुरियाला जबकि गगरेट के गांव गगरेट अप्पर व डंगोह में कार्यक्रम होंगे। 20 दिसम्बर को चिंतपुर्णी विस क्षेत्र के गांव लडोली व भवारन कंदरोही जबकि ऊना विस क्षेत्र के गंाव जखेड़ा व हरोली विस क्षेत्र के भदसाली गांव में लोगों को सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम जागरुक किया जाएगा।
इसी अभियान के चौथे दिन सांस्कृतिक कला जत्थों द्वारा 21 दिसम्बर को चिंतपूर्णी विस क्षेत्र के गांव अम्बटिल्ला व चौकी में और हरोली विस के गांव कुंगड़त व खड्ड खास में कार्यक्रम होंगे। 22 दिसम्बर को हरोली विस के गांव सलोह व दुलैहड़ अप्पर, गगरेट विस के गांव पिरथीपुर तथा चिंतपूर्णी के गांव घंघरेट में कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। जबकि अभियान के छठे और अन्तिम दिन 23 दिसम्बर को कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के गांव पंसाई, बौल, मोहखास व परोइयां में गीत संगीत व नाटकों के माध्यम से लोगों को मनोरंजन के साथ जनहित में संचालित योजनाआंे बारे जानकारी दी जाएगी।