ऊना/सुशील पंडित: उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने आज ऊना के वार्ड नंबर 4 की निवासी प्रभजोत कौर को गरिमा सम्मान प्रदान किया। डीसी ने गरिमा सम्मान के तहत प्रभजोत को प्रशस्ति पत्र, शॉल व टोपी पहनाकर सम्मानित किया। इसके अतिरिक्त उन्होंने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत मेरे गांव की बेटी मेरी शान योजना के तहत उनकी उपलब्धियों को दर्शाता बोर्ड भी प्रदान किया। इस सम्मान के लिए प्रभजोत कौर ने उपायुक्त ऊना राघव शर्मा का धन्यवाद किया।
राघव शर्मा ने कहा कि प्रभजोत कौर एक अभिनेत्री, मॉडल तथा मीडिया इंफ्लूएंसर हैं तथा वह स्वाबलंबन की एक मिसाल पेश कर रही हैं। उन्होंने कहा कि गरिमा योजना के तहत महिला उद्यमिता को प्रोत्साहित करने के लिए सम्मानित किया जाता है, ताकि समाज के समक्ष वह एक रोल मॉडल के रूप में प्रस्तुत हों तथा अन्य महिलाएं भी उनसे प्रेरणा लेकर समाज में आगे बढ़ें।
इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी आईसीडीएस सतनाम सिंह व सीडीपीओ कुलदीप दयाल भी उपस्थित रहे।