ऊना/सुशील पंडित: भाजपा प्रदेश सचिव एवं संसदीय क्षेत्र सह प्रभारी सुमीत शर्मा ने भाजपा की दिल्ली विधानसभा में ऐतिहासिक जीत के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ दिल्ली भाजपा क़ो हार्दिक बधाई प्रेषित की है। यहाँ कार्यकर्ताओं संग जीत के हर्षोल्लास मौके पर बताया कि भाजपा दिल्ली में 27 वर्षों बाद लोगों के समर्थन से लोकसेवा के लिए जीत क़र सबसे बड़े दल के रूप में उभरी है। उन्होंने बताया कि केजरीवाल के झूठ, भ्र्ष्टाचार फरेब और कुशासन के खिलाफ इस जनादेश क़ो भाजपा हर्ष से स्वीकार करते हुए मोदी जी नेतृत्व में जल्द ही दिल्ली में सरकार का गठन करेगी।
सुमीत के कहा कि यह जनादेश मोदी जी ग्रारंटी पर विश्वास और सुशासन के साथ सबका साथ, सबका विश्वास पर अर्जित हुआ है उन्होंने बताया कि आज दिल्ली में अटल के जन्मदिन शताब्दी वर्ष में कि वो पंक्तियाँ सच हो रही है कि अंधेरा छटेगा, सूरज निकलेगा,कमल खिलेगा… साथ ही स्थानीय सांसद अनुराग ठाकुर और दिल्ली भाजपा संगठन मंत्री पवन राणा क़ो भी दिल्ली कार्यकर्ताओं संग बधाई दी है वरणीय है जेपी नड्डा सहित इन दोनों नेताओं का भी हिमाचल से संबंध हैइस लिए दिल्ली कि जीत में हिमाचली नेताओं का भी बहुत बड़ा योगदान है।