एस.डी.एम बददी विवेक महाजन सुनेंगे समस्याएं
बददी\सचिन बैंसल: प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम के तहत सरकार 24 दिसंबर मंगलवार को दून विधानसभा के साई में जन समस्याएं सुनेगी। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता उपमंडल बददी के एस.डी.एम. विवेक कुमार महाजन करेंगे। बददी में एस.डी.एम कार्यालय खुलने के बाद यह पहला प्रशासन आपके द्वार के पहला जन शिकायत समस्या निवारण शिविर है।
शिविर में एस.डी.एम. बददी सुबह 11 बजे से दोपहर साढ़े 12 बजे तक समस्याएं सुनेंगे। एस.डी.एम विवेक महाजन ने बताया कि शिविर में जो भी समस्याएं आएंगी उनको मौके पर ही हल करने का प्रयास किया जाएगा और जो समस्याए जिला स्तर की होगी उनको जिलाधीश कार्यालय को भेज दिया जाएगा। उन्होने कहा कि पंचायत घर साई में आयोजित होने वाले इस शिविर में तहसीलदार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे।
एस.डी.एम बददी उपमंडल ने साई एरिया के लोगों से आहवान किया वह शिविर में शामिल होकर इसका लाभ उठाएं और अपनी अपनी समस्याएं लिखित रुप में लाएं ताकि उसका निष्पादन हो सके। शिविर के बाद आने वाले सभी फरियादियों के लिए भोजन की व्यवस्था भी पंचायत घर में किया गया है।