ऊना/ सुशील पंडित: घर से सुबह स्कूल गया 13 वर्षीय बालक वापिस अपने घर नहीं पहुंचा तो पिता ने पुलिस से बच्चे की तालाश की गुहार लगाई है।
पुलिस को दी शिकायत में राम निवास यादव निवासी गांव पिन्डोहरी पो0ओ0 रतनपुरा जिला मऊ उत्तर प्रदेश हाल निवासी गांव वाथड़ी तह0 हरोली ने बताया कि 10 अक्तूबर 24 को इसका 13 वर्षीय बेटा घर से स्कूल गया था जो अभी तक वापिस नहीं आया है I इसे आशंका है कि कोई नामालूम व्यक्ति इसके बेटे को बहला फुसला कर अपने साथ ले गया है व पुलिस से गुहार लगाई है। इस संबंध में पुलिस ने धारा 127(6) भा0न0स0 के अंतर्गत थाना टाहलीवाल में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।