हेल्थः ठंड में ज्यादा पेशाब आना सामान्य है। जाहिर है सर्दियों में पसीना कम निकलता है, जिससे शरीर पानी की मात्रा को पेशाब के जरिए बाहर निकालता है। इसके अलावा सर्दियों में गर्म पेय जैसे चाय, कॉफी, या सूप का सेवन अधिक होता है, जिससे पेशाब अधिक आ सकता है सकता है।
एक रिपोर्ट के अनुसार, कई बार यह कुछ गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं का संकेत भी हो सकता है। यदि बार-बार पेशाब आना सर्दी के कारण नहीं है और इसके साथ अन्य लक्षण भी हैं। ऐसी स्थिति में आपको तुरंत डॉक्टर के पास जाना चाहिए। मूत्र पथ में संक्रमण की वजह से पेशाब ज्यादा आ सकता है। इसके साथ अगर आपको पेशाब के समय जलन, बार-बार पेशाब की तलब, या पेशाब में बदबू जैसे लक्षण महसूस हो रहे हैं, तो यह जांच का विषय है। सर्दियों में पानी कम पीने से UTI की समस्या बढ़ सकती है।
बार-बार पेशाब आना डायबिटीज का सबसे पहला लक्षण है। दरअसल हाई ब्लड शुगर की वजह से किडनी ग्लूकोज निकालने के लिए अधिक पेशाब बनाती हैं। इसकी वजह से खासकर रात को ज्यादा पेशाब आता है। किडनी की शुरुआती समस्या बार-बार पेशाब और रात में पेशाब की आवश्यकता के रूप में दिख सकती है। किडनी में प्रॉब्लम कई तरह की हो सकती हैं, जैसे कि किडनी में संक्रमण, किडनी की चोट, क्रोनिक किडनी रोग और किडनी फेलियर। इसके अलावा पुरुषों में प्रोस्टेट बढ़ने से मूत्राशय पर दबाव पड़ सकता है, जिससे बार-बार पेशाब आता है।
इन लक्षणों को भूल कर भी न करें नजरअंदाज
– बार-बार पेशाब के साथ जलन या दर्द।
– पेशाब में खून आना।
– बार-बार पेशाब की अचानक शुरुआत।
– बुखार या ठंड लगना।
– पेशाब में रुकावट या मूत्राशय पूरी तरह से खाली न होना।
डिस्क्लेमर: यह केवल सामान्य जानकारी के लिए है। यह किसी भी तरह से किसी दवा या इलाज का विकल्प नहीं हो सकता। ज्यादा जानकारी के लिए हमेशा अपने डॉक्टर से संपर्क करें।