जबलपुरः प्रशासन जरूरतमंदों और बेसहारा लोगों को कड़कती ठंड से बचाने के लिए हमेशा कोई न कोई इंतजाम करता ही रहता है। ज्यादातर प्रशासन रैन बसेरा स्थापित कर लोगों को सुविधाएं देने का प्रयास करता है। रैन बसेरे में जरूरतमंदों के लिए रहने की उचित व्यवस्था की जाती है और उन्हें मूलभूत सुविधाएं भी सरकार द्वारा दी जाती है लेकिन कई बार लोग इन सुविधाओं का गलत फायदा उठाते भी नजर आते हैं। ऐसा ही मामला जबलपुर के इंदिरा मार्केट गोकुलदास धर्मशाला के पास वाले रैन बसेरे से सामने आया है जहां, रेन बसेरा में चिकन और शराब की पार्टी का वीडियो वायरल हो रहा है।
ठेकेदार और उसके सहयोगी ने 24 नवंबर को रैन बसेरे में पार्टी की थी। इतने में मौके पर नगर निगम की उपायुक्त अंकिता जैन इंस्पेक्शन करने पहुंच गईं। ठेकेदार और उसके साथियों को उन्होंने फटकार भी लगाई थी। घटना के बाद निगम उपायुक्त अंकिता जैन ने पार्टी कर रहे ठेकेदार विवेकानंद झा और उसके साथियों को पूछताछ के लिए निगम कार्यालय भी बुलाया था। इसकी जानकारी कलेक्टर को भी दी और उनकी आगे से इस तरह का कार्य न करने की भी चेतावनी दी गई।