चंडीगढ़। पंचकूला की घग्गर नदी में गणेश उत्सव को लेकर भगवान गणपति की मूर्ति का विसर्जन करने आया चंडीगढ़ का एक युवक पानी के तेज बहाव में बह गया। युवक को पानी में बहता देख लोगों ने शोर मचाया। युवक कई सौ मीटर तक पानी में बहता चला गया और आगे जाकर वह एक पत्थर में फंस गया। पानी में फंसे युवक को बचाने वहां मौजूद चार युवकों ने उसे बचाने के लिए पानी में कूद गए। जिसके बाद कड़ी मशक्कत के बाद युवक को बचा लिया।
बचाए गए युवक की पहचान चंडीगढ़ के रायपुर खर्द निवासी अनुज के तौर पर हुई है। रायपुर खुर्द से बड़ी संख्या में लोग मूर्ति विसर्जन के लिए आए थे। तभी अनुज अचानक पानी के तेज बहाव में बह गया। अनुज के मुंह में चोटें लगी हैं। वहां मौजूद सभी लोगों ने अनुज की जान बचाने वाले युवकों की पीठ थपथपाई।
हैरत की बात यह है कि इस दौरान मौके पर न तो पुलिस थी और न ही प्रशासन की तरफ से लोगों की सुरक्षा के लिए कोई इंतजाम नहीं किए गए हैं। इन दिनों मूर्ति विसर्जन के लिए आसपास के लोग घग्गर नदी में आ रहे हैं, लेकिन प्रशासन की तरफ से यहां किसी तरह की व्यवस्था नहीं की गई है।