![Innocent Heart School](https://encounternewspaper.com/wp-content/uploads/2024/11/Innocent-1080-x150.jpg)
नारनौलः परिवहन मंत्री अनिल विज हाल ही में जयपुर में गत दिवस आयोजित ऊर्जा मंत्रियों की बैठक में शिरकत करने के लिए गए थे। इस दौरान वह जब वापसी आ रहे थे तो आते समय अनिल विज नांगल चौधरी में ठहरे। इस दौरान उन्होंने लोगों से बातचीत की और लोगों की समस्याएं सुनी।
लोगों ने परिवहन मंत्री को सबसे बड़ी परेशान शहर में बढ़ रहे ओवरलोडिंग वाहनों की संख्या बताई। लोगों ने कहा कि ओवरलोडिंग वाहनों से कई बार सड़क हादसे हो चुके हैं। उन्होंने परिवहन मंत्री से अपील की कि ओवरलोडिंग वाहनों की गिनती को कम किया जाए और ट्रैफिक पुलिस इस और ध्यान दे। लोगों की ये बात सुनकर अनिल विज गुस्से में आ गए और उन्होंने तुरन्त ही आरटीओ को फोन लगा दिया और उनकी जमकर क्लास ली।
विज ने कहा कि इन वाहनों पर तुरंत रोक लगाई जाए। उन्होंने आरटीओ को कहा कि इन वाहनों से कई लोग अपनी जिंदगी गवा चुके है। इसलिए अगर इन ओवरलोडिंग वाहनों पर रोक न लगी तो वह कड़ा एक्शन लेंगे। उन्होंने कहा कि लोग ओवरलोडिंग वाहनों की फोटो खींचकर उन्हें भेजे तथा उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वहीं आरटीओ ने भी वाहनों पर और अधिक सख्ती बरतने की बात कही।