पंचकूलाः आए दिन चोरी और लूटपाट की घटनाएं सामने आ रही है, वहीं सेक्टर-19 में स्कूटी चालक युवक ने मकान की रेकी कर सुबह 7 बजे 4 मोबाइल और 60 हजार की नकदी चोरी कर ली। पुलिस ने सेक्टर-19 निवासी अंकुश की शिकायत पर सेक्टर-20 थाने में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित ने बताया कि वह सुबह 7 बजे मकान के पहले तल पर सो रहा था। उसके नाना सुबह टहलने के लिए चले गए थे।
इसी दौरान चोर ने पहले मकान की रेकी की। इसके बाद 7:15 बजे गेट खोलकर कमरे में घुस गया। इसके बाद चार मोबाइल और नकदी लेकर भाग गया। चोरी की वारदात घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस टीमें आरोपी को पकड़ने में लगी है। अंकुश ने बताया कि सुबह दादा टहलने गए थे, इस वजह से बाहर गेट का ताला खुला था। सीसीटीवी में नजर आ रहा है कि युवक ने घर के बाहर स्कूटी खड़ी करके 15 मिनट तक इंतजार किया।
जब कोई आता नजर नहीं आया तो आरोपी गेट खोलकर घर के अंदर आ गया और चोरी करके चला गया। पंचकूला शहर में जनवरी माह में चोरी की कुल 55 मामले सामने आए हैं। ज्यादातर मामलों में चोरों ने मकान की रेकी करके फिर घटना को अंजाम दिया है। पुलिस चोरी की घटनाओं को रोकने में असफल हो साबित हो रही है। जनवरी माह में चंडीमंदिर में 21 मामले, सेक्टर-5 में 14 मामले, एमडीसी में 7, सेक्टर-7 में 7, सेक्टर-20 में 5 और सेक्टर-14 में एक मामला सामने आया है।