नई दिल्ली : बीएसई सेंसेक्स ने आज के ट्रेड में फिर से इतिहास रचा दिया है। सेंसेक्स पहली बार 81,000 के लेवल के पार पहुंच गया है। सेंसेक्स ने ये ऑलटाइम हाई तब छूआ है जब बाजार में सुबह तेज गिरावट देखने को मिली थी।
निफ्टी में निचले लेवल से शानदार 234 अंकों की रिकवरी देखने को मिली है। निचले लेवल से निवेशकों की और से खरीदारी लौटने के बाद सेंसेक्स 810 अंकों के उछाल के साथ 81,203 अंकों का हाई पर जा पहुंचा।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी पहली बार 24,700 के लेवल के पार करते हुए 24,746.80 अंकों के ऑलटाइम हाई पर जा पहुंचा है।