नई दिल्लीः सेंसेक्स और निफ्टी 50 की शुरुआत शुक्रवार को मिली-जुली रही। यह रुझान ग्लोबल संकेतों के आधार पर देखने को मिला। सेंसेक्स 400 से ज्यादा अंकों की गिरावट साथ 78,850 पर कारोबार करता दिखा। वहीं, निफ्टी 70 अंकों की गिरावट के साथ 23,870 के करीब कारोबार कर रहा है। पिछले तीन दिन से लगातार मार्केट में गिरावट देखी जा रही है। जिससे निवेशकों को काफी नुक्सान झेलना पड़ रहा है। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 25 में गिरावट और केवल 5 में तेजी है। निफ्टी के 50 शेयरों में से 37 में गिरावट और 13 में तेजी है।
एशिया-प्रशांत बाजारों में शुक्रवार को मिला-जुला रुख देखने को मिला, जहां निवेशकों का ध्यान जापान के महंगाई आंकड़ों और चीन के ब्याज दर फैसले पर केंद्रित रहा। चीन के पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना ने अपनी बेंचमार्क लोन प्राइम रेट (LPR) को स्थिर रखा। एक साल की LPR 3.1% और पांच साल की LPR 3.6% पर रही, जिसका असर कॉरपोरेट और होम लोन पर पड़ा।
जापान में नवंबर के महंगाई आंकड़ों ने अनुमान से ज्यादा वृद्धि दिखाई। कोर महंगाई दर 2.7% रही, जबकि अनुमान 2.6% का था। हेडलाइन महंगाई दर 2.9% रही, जो अक्टूबर के 2.3% से ऊपर है। इस आंकड़े के बाद जापान के बाजारों में हल्की बढ़त दर्ज हुई, जिसमें निक्केई और टॉपिक्स दोनों 0.1% ऊपर रहे। दूसरी ओर, अन्य एशियाई बाजारों में गिरावट देखी गई। दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.7% और ऑस्ट्रेलिया का ASX200 1.1% नीचे आ गया।