नई दिल्लीः शेयर मार्केट में जुलाई के शुरुआती दिन यानी 1 जुलाई की तरह आज भी उछाल देखने को मिला है। वहीं, बात करें सोने-चांदी की कीमत की तो इनके रेट भी लगातार दूसरे दिन बढ़ते दिखे हैं। मार्केट बंद होने तक भी सोने और चांदी की कीमत में उछाल देखने को मिला है। कल की तुलना में आज 22 कैरेट और 24 कैरेट सोना महंगा हुआ है। जबकि, चांदी के रेट भी कम नहीं है इसकी कीमत में भी उछाल देखने को मिला है।
24 कैरेट और 22 कैरेट सोने के रेट में 100-100 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। 22 कैरेट सोने के ताजा रेट 66,250 रुपये की जगह 66,350 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गए हैं। जबकि, 24 कैरेट के रेट 72,280 रुपये की जगह 72,380 रुपये हो गए हैं। चांदी की कीमत में सीधा 800 रुपये का उछाल देखने को मिल रहा है। 1 जुलाई को चांदी के रेट 200 रुपये बढ़कर 90,200 रुपये प्रति किलोग्राम हुए थे, लेकिन 2 जुलाई 2024 को चांदी की कीमत में 800 रुपये की बढ़ोतरी देखी गई है। ऐसे में लेटेस्ट रेट 90,200 रुपये की जगह 91,000 रुपये प्रति किलोग्राम हो गए हैं।
अगर सोना निवेश के रूप में खरीदते हैं तो आपको बता दें कि सफेद, रोज पिंक और पीले सोने में अंतर होता है। एक शुद्ध सोना 24 कैरेट के साथ पीले रंग का होता है। भविष्य में अच्छा रिटर्न चाहिए तो आप 24 कैरेट के पीले रंग के सोने में ही इन्वेस्ट करें। जबकि, सफेद और रोज पिंक गोल्ड आभूषण बनवाने के लिए एक फैशन के तौर पर अपनाया जा सकता है।