नई दिल्लीः सब्जियों की कीमतों में इस वक्त आग लगी हुई है. लोगों की थाली से आलू-टमाटर और प्याज सहित अन्य हरी सब्जियां गायब हो रही हैं. टमाटर का भाव देश में 80 से 100 रुपये प्रति किलो के बीच है. वहीं आलू-प्याज भी 40 से 50 रुपये प्रति किलो के बीच मिल रहा है. बारिश के कारण सब्जियों की आवक मंडियों में कम हो गई है, जिसके कारण मांग और आपूर्ति में काफी अंतर हो गया है.
कोलकाता में टमाटर 100 रुपये प्रति किलो की दर से फुटकर बाजार में मिल रहा है. देश में अन्य जगह ये सब्जी 60 से 80 रुपये प्रति किलो की दर से मिल रही है. ये ही हाल इस वक्त आलू और प्याज का है. आलू की कीमत 50 रुपये प्रति किलो और प्याज भी इसी भाव में मिल रहा है. दिल्ली में लगातार सब्जियों के दाम में बढ़ोतरी हो रही है. गाजीपुर सब्जी मंडी में एक सब्जी विक्रेता ने बताया, “बारिश में सब्जियां खराब हो गई है इसलिए सब्जी महंगी हो गई है. इस समय टमाटर 60 रुपये किलो बिक रहा है और 1300-1400 रुपये कैरेट बिक रहा है.
अन्य सब्जियों की ये है कीमत
- आलू 40
- प्याज 40-50
- टमाटर 60-70
- गोभी 100
- शिमला मिर्च 80
- परवल 80
- बीन्स 80
- भिंडी 50-60
- खीरा 40
- हरी मिर्च 120-140
- लहसुन 150-160
- पत्ता गोभी 80
एशिया की सबसे बड़ी थोक फल और सब्जी मंडी आजादपुर (Azadpur-APMC)) में टमाटर का दाम 40 से 60 रुपये किलो चल रहा है. आजादपुर मंडी के पीपीए टोमैटो एसोसिशन के अशोक कौशिक ने कहा कि कम सप्लाई की खबरों से टमाटर के दाम चढ़ रहे हैं. कौशिक ने बताया कि बारिश के चलते फसल को हुए नुकसान की वजह से नई फसल की आवक पर असर पड़ा है.
केन्द्र सरकार की तरफ से प्याज के निर्यात पर पांबदी लागए जाने के विरोध में महाराष्ट्र के लासलगांव, नासिक जैसे इलाको में किसान सड़कों पर उतर आए है. किसान केन्द्र सरकार से निर्यात पर लगी रोक को हटाने की मांग कर रहे हैं.
उत्तर प्रदेश, राजस्थान, झारखंड, पंजाब, तमिलनाडु, केरल, जम्मू-कश्मीर और अरुणाचल प्रदेश में इस बार टमाटर की पैदावार पर असर पड़ा है. आंकड़ों के मुताबिक, देश में टमाटर का सालाना उत्पादन 1.97 करोड़ टन और खपत 1.51 करोड़ टन की है. दिल्ली में क्वालिटी और इलाकों के हिसाब से टमाटर 60 से 80 रुपये किलो बिक रहा है. शनिवार को पूर्वी दिल्ली की शाहदरा मंडी के आसपास टमाटर 60 रुपये और कृष्णा नगर में 80 रुपये किलो बिक रहा था.
धनिया पत्ता लगभग बाजार से गायब है. इस वक्त इसकी कीमत 400 रुपये प्रति किलो है आपकों बता दें कि अगले महीने से पूरे देशभर भर में प्योहारों का सीजन शुरू होने वाला है और ऐसे ही सब्जियों के रेट हाई होते रहे तो लोगों का सब्जियां खाना दुभर हो जाएगा.