पटियालाः पंजाबी अभिनेता और गायक एमी विर्क को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। सरपंची चुनाव से पहले गायक एमी विर्क के पिता कुलजीत सिंह को नाभा ब्लॉक के लोहार माजरा गांव के निवासियों ने सर्वसम्मति से सरपंच चुना है। सर्वसम्मति से चुने गए सरपंच कुलजीत सिंह के गांव और घर में खुशी का माहौल है। मिली जानकारी के अनुसार एमी विर्क के पिता कुलजीत सिंह पहले भी गांव में समाज कल्याण के काम करते रहे हैं।
जिसके चलते अब गांव वालों ने सर्वसम्मति से उन्हें सरपंच चुनकर बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। इस मौके पर एमी विर्क के परिवार और गांव वासियों में खुशी का माहौल बना हुआ है। दरअसल, गांव लोहार माजरा एमी विर्क के नाम से ही मशहूर है।
एमी के पिता सरपंच कुलजीत सिंह ने कहा, ”यह फैसला गांववालों ने लिया है। उन्होंने कहा कि हम पहले भी गांव का नेतृत्व कर रहे थे और गांव के काम भी किए हैं, जिसके चलते अब फैसला गांव वासियों ने लिया है। सरपंच बनने के बाद एमी विर्क के पिता ने कहा कि अब जो गांव की प्राथमिकता के आधार पर काम करने वाले हैं, मैं पूरी लगन से काम करूंगा और गांव की तस्वीर बदल दूंगा।
वहीं गांव के पंच गुरचरण सिंह सेखों ने कहा कि ग्रामीणों द्वारा लिया गया यह फैसला बहुत अच्छा है। पार्टीबाजी के से ऊपर उठकर एमी विर्क के पिता कुलजीत सिंह को सर्वसम्मति से सरपंच चुना गया। उन्होंने कहा कि सर्वसम्मति से सरपंच चुनने से गांव में भाईचारक सांझ कायम रहेगी।