गुरदासपुरः अमेरिका में नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सत्ता संभालने के साथ ही अवैध तरीके से घुसे भारतीयों में से 205 आज भारत पहुंच गए। वहीं गुरदासपुर के गांव हरदरोवाल हाल सालण कालोनी फतेहगढ़ चूड़िया इस विमान में लौटे यात्री जसपाल सिंह पुत्र नरिंदर सिंह के परिजनों ने बताया कि जसपाल सिंह एक माह पहले इंग्लैंड गया था। वहां से वह 13 दिन पहले ही वह इंग्लैंड से डोंकी लगाकर अमेरिका गया था।
जसपाल की माता ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वह परमात्मा का शुक्र करते है कि वह सही सलामत घर वापिस आ गया। वहीं जसबीर सिंह ने कहा कि उन्हें मीडिया के जरिए पता चला कि मेरा चचेरा भाई डिपोर्ट होकर वापिस आ रहा है। उन्होंने कहा कि अभी तक वह घर नहीं पहुंचा, क्योंकि अधिकारियों द्वारा उससे पूछताछ की जा रही है और 2 घंटे से उसे वापिस घर भेज दिया जाएगा। जसबीर सिंह ने कहा कि कई सपने देखते हुए बच्चों को मां-बाप विदेश भेजते है, लेकिन सरकारों के विवाद के चलते सजा आम लोगों को भुगतनी पड़ती है।