लुधियानाः छावनी मोहल्ले में राय सिंह ट्रॉफी हाउस में भीषण आग लगने का मामला सामने आया है। जहां देर रात अचानक ट्रॉफी हाउस में आग लग गई। घटना का पता चलते हुए लोगों ने तुरंत घटना की सूचना दमकल विभाग विभाग को दी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर दमकल विभाग की टीम आग पर काबू पाने में जुट गई। ट्रॉफी हाउस में आग ज्यादा लगी होने के कारण दमकल विभाग 4 से अधिक गाड़ियां काबू पाने में लग गई। काफी मशक्कत के बाद दमकल विभाग की टीम द्वारा आग पर काबू पाया गया। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। बताया जा रहा हैकि शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी है।
मामले की जानकारी देते हुए हाउस के मालिक ने बताया कि दुकान बंद करने के दौरान बेटा कंप्यूटर बंद कर रहा था। इस दौरान अचानक शार्ट सर्किट होने की आवाज आई, जिसके चलते तुरंत वह बेटे के साथ ऊपर मंजिल में गए और देखा कि आग लगी हुई थी। जिसके बाद घटना की सूचना दमकल विभाग को दी गई। ट्रॉफी हाउस के मालिक का कहना है कि घटना में जानी नुकसान होने से बचाव रहा, लकड़ की ट्रॉफियां होने से आग फैल गई थी, लेकिन दमकल विभाग के कर्मियों द्वारा समय रहते आग पर काबू पा लिया गया।
वहीं दमकल विभाग के कर्मी ने कहा कि छावनी मोहल्ले में ट्रॉफी हाउस में आग लगने की सूचना देर रात 9 बजे मिली थी। जिसके बाद वह तुरंत टीम के साथ मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने में जुट गए। दमकल विभाग के कर्मी ने बताया कि आग पहली, दूसरी और तीसरी मंजिल पर लगी हुई थी। जिसके चलते उन्होंने मौके पर 4 गाड़ियां मंगवाकर आग पर काबू पा लिया। दमकल विभाग के कर्मी ने कहा कि इस घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है।