बटालाः पंजाब में नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस द्वारा नशा तस्करों की 6 करोड़ से ज्यादा की जायदाद सीज करने का मामला सामने आया है। बटाला पुलिस ने कुल 6 केसों में 8 आरोपियों पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों को 6 करोड़ 67 लाख 61 हज़ार की संपति ज़ब्त करवाई गई है। इन आरोपियो के घरों के बाहर प्रापर्टी फ्रीज़ के नोटिस को चिपका दिया गया है।
इस मामले में पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए एसपी गुरबाज सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री भगवंत मान, डीजीपी गौरव यादव के दिशा निर्देशों पर कार्रवाई करते हुए बटाला पुलिस ने नशा तस्करों के घरों ओर उनकी प्रॉपर्टीज़ को सीज़ कर लिया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कुल 6 केसों में 8 आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनकी प्राप्रटी को सीज़ कर लिया गया है ओर उनके घरों के बाहर नोटिस को भी चिपका दिया गया है।
पुलिस द्वारा कुल 6 करोड़ 67 लाख 61 हज़ार की सम्मप्ति सीज़ किया गया है। आने वाले दिनों में ओर भी नशा तस्करों पर कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि इससे पहले भी पंजाब पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनकी सम्पत्तियों को सीज किया है।