लुधियानाः मंडी गोबिंदगढ़ में स्थित देश भगत यूनिवर्सिटी के 2 विदेशी छात्रों की सड़क हादसे में मौत हो गई। मिली जानकार के अनुसार हादसा गोबिंदगढ़ के अमलोह रोड पर हुआ है। राहगीरों के मुताबिक कार अमलोह से गोबिंदगढ़ की तरफ जा रही थी और एक मोटरसाइकिल पर 2 व्यक्ति मंडी गोबिंदगढ़ की तरफ से अमलोह की तरफ आ रहे थे, तभी मोटरसाइकिल पर सवार व्यक्ति अपने आगे जा रही ट्रॉली को ओवरटेक करने लगे और सामने से आ रही कार से टकरा गए।
टक्कर इतनी भयानक थी कि मोटरसाइकिल पर सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल अमलोह में रखवा दिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। मृतकों की पहचान साइमन और मौजो के नाम से हुई है। दोनों ही जो नाइजीरिया के रहने वाले हैं। जानकारी के अनुसार बाइक पर दो स्टूडेंट्स जा रहे थे।
टक्कर लगने के बाद कार काफी दूर तक बाइक सवारों को घसीटते ले गई। जिससे उनकी मौके पर मौत हो गई। वहीं मामले की जानकारी देते हुए अमलोह के एसएचओ बलवीर सिंह ने कहा कि एक युवक B.A.L.L.B. और दूसरा फिजियोथैरेपी का छात्र है। दोनों तीसरे सेमेस्टर में पढ़ रहे हैं। कार और बाइक को कब्जे में ले लिया है। वहीं कार ड्राइवर मौके से फरार हो गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।