लुधियाना। गिल रोड पर चुनाव के बोर्ड लगाने के क्रम में कांग्रेस उम्मीदवार कमलजीत सिंह कड़वल और लोक इंसाफ पार्टी के सिमरजीत सिंह बैंस के समर्थकों में जमकर झड़प हो गई। इस दौरान काफी देर तक हाथापाई होती रही। बताया जाता है कि इस दौरान कड़वल के अलावा बैंस के बेटे की भी पगड़ी उतरी। घटना की जानकारी मिलने के बाद बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा और स्थिति को नियंत्रित किया।
उल्लेखनीय है कि एक समय बैंस और कड़वल दोस्त थे और लोक इंसाफ पार्टी में इकट्ठे थे। पिछले विधानसभा चुनाव में कड़वल लिप छोड़कर कांग्रेस में आ गए थे और कई बार उनके बीच झड़प भी हुई थी। इस विधानसभा क्षेत्र के कई बूथ पहले ही अति संवेदनशील घोषित हैं, क्योंकि इनमें पहले भी विवाद होते रहे हैं। समाचार लिखे जाने तक इलाके में तनाव बना हुआ है।