जालंधर, ENS: मोता सिंह नगर में 2 हमलावरों ने घर में घुसकर एक व्यक्ति पर जानलेवा हमला कर दिया। हमलावरों ने दात से व्यक्ति के सिर पर हमला किया, जिस कारण उसके सिर से खून बहने लग गया। पर व्यक्ति ने हमलावरों को पकड़ लिया और उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया।
Jalandhar: घर में घुसकर हमलावरों ने व्यक्ति पर तेजधार हथियार से किया हमला, देखें वीडियो#encounternews #punjab #jalandhar #BreakingNews #Leak #AdnaanShaikh #MrBachchan #ElvishYadav pic.twitter.com/m8Wg46vd1e
— Encounter News (@Encounter_India) July 21, 2024
पीड़ित करन भारद्वाज ने बताया कि शाम करीब साढ़े 7 बजे बाइक पर 2 नौजवान पीजी पूछने के बहाने घर में घुसे। घर में घुसने के बाद उन्होंने दात से मेरे सिर पर वार किए। जिसमें मुझे काफी चोट आई है। पर हिम्मत दिखाते हुए उन दोनों हमलावरों को भागने नहीं दिया और पकड़ लिया।
करन भारद्वाज ने आगे बताया कि जख्मी हालात में मुझे मेरे साथी सिविल अस्पताल लेकर आए, डॉक्टरों ने मेरे सिर पर टांके लगाए हैं। हमलावरों ने क्यों हमला किया, मुझे इस बारे में कुछ नहीं पता है। पुलिस ने हमलावरों को अरेस्ट कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।