नई दिल्ली। सोने-चांदी के दामों में शुक्रवार को फिर से बदलाव हुआ है। जहां सोने के दाम आज कम हो गए हैं, तो वहीं, सिल्वर के रेट बढ़ गए हैं। ऐसे में जो लोग सोना खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, वे इसका फायदा उठा सकते हैं। 999 प्योरिटी वाले 10 ग्राम गोल्ड की कीमत 49,243 रुपये हो गई है। साथ ही एक किलो चांदी की कीमत बढ़कर 67,016 हो गई है।
गोल्ड-सिल्वर के रेट्स रोजाना दो बार जारी किए जाते हैं. पहला दोपहर को और दूसरी बार शाम को। ibjarates.com के अनुसार, 999 प्योरिटी वाले गोल्ड की कीमत 49,243 रुपये है। 995 प्योरिटी वाले गोल्ड के दाम 49,046 रुपये प्रति दस ग्राम, 916 शुद्धता वाले सोने की कीमत 45,107, 750 प्योरिटी वाले गोल्ड के दाम 36,932 रुपये और 585 प्योरिटी वाले गोल्ड की कीमत 28,807 रुपये है। वहीं, चांदी की कीमत की बात करें तो 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी 67,016 रुपये में मिल रही है।