नई दिल्ली। कर्नाटक विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक के आर रमेश कुमार ने गुरुवार को विधानसभा में बेहद विवादित टिप्पणी करते हुए कहा था कि ‘जब बलात्कार होना ही है, तो लेटो और मजे लो।’ अब इस बयान पर उन्होंने माफी मांगी है। उन्होंने कहा कि रेप के बारे में मेरे द्वारा की गई टिप्पणी के लिए मैं सभी से ईमानदारी से माफी मांगता हूं। मेरा इरादा ऐसा नहीं था। मैं आगे से शब्दों का ध्यान रखूंगा।
उन्होंने माफी को लेकर ट्विटर पर एक पोस्ट भी किया है। बता दें कि कर्नाटक विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक के आर रमेश कुमार के रेप वाले बयान के बाद से उनकी खूब किरकरी हो रही थी। उनके इस बयान को लेकर कई नेताओं ने आपत्ति जताई थी।
‘कल सदन की चर्चा के दौरान वक्ताओं की संख्या बढ़ती गई, पहले 2 थे फिर 6 और जुड़ गए, इसी दर्द का उल्लेख आपने किया था और और चूंकि मैं भी (स्पीकर रहते हुए) इसका अनुभव कर चुका हूं, इसीलिए आपका दर्द बांटने की कोशिश की, सदन चलाने के लिए जो आप पर बीत रही है. उस संदर्भ में मैंने सिर्फ अंग्रेजी की एक कहावत का उल्लेख किया। मैंने किसी भी महिला के बारे में कोई अभद्र या ओछी बात नहीं की। महिलाओं का अपमान करने का मेरा कोई इरादा नहीं था, यहां क्या हुआ, ये बातचीत किस संदर्भ में की गई, क्यों की गई, उसे दरकिनार कर दिया गया। सिर्फ बीच की कुछ बातों को ले लिया, चाहे कुछ भी हो मैं अपना बचाव नहीं कर रहा।
मैंने जो बात कही उससे अगर किसी को भी ठेस पहुंची हो तो, मुझे कोई एतराज नहीं है, आप जानते हैं मैं एक सामान्य परिवार से आता हूं, इस सदन की कार्यवाही सही तरीके से चले इसके लिए मैंने बहुत प्रयास किया है सदन की मर्यादा बरकरार रहे यही मेरी कोशिश रही है। जो बात मैंने कही, उस पर आप भी हंसे तो आपको भी सह अपराधी बना दिया गया. मैं फिर कहता हूं, अगर मेरी बातों से समाज के किसी भी व्यक्ति खासकर महिलाओं को ठेस पहुंची है तो मुझे इस बात का दुःख है।
एक चीनी चिंतक ने कहा है कि एक गलती मान लेने से एक गलत में ही मामला खत्म हो जाता है, लेकिन एक गलती नहीं मानने से कई गलतियां करनी पड़ जाती हैं, मुझे पहले ही अपराधी घोषित कर दिया गया है इसीलिए मैं माफ़ी मांगता हूं इस मामले को यहीं खत्म कर सदन की कार्यवाही को आगे बढ़ाने की अपील करता हूं।’
नई दिल्ली। कर्नाटक विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक के आर रमेश कुमार ने गुरुवार को विधानसभा में बेहद विवादित टिप्पणी करते हुए कहा था कि ‘जब बलात्कार होना ही है, तो लेटो और मजे लो।’ अब इस बयान पर उन्होंने माफी मांगी है। उन्होंने कहा कि रेप के बारे में मेरे द्वारा की गई टिप्पणी के लिए मैं सभी से ईमानदारी से माफी मांगता हूं। मेरा इरादा ऐसा नहीं था। मैं आगे से शब्दों का ध्यान रखूंगा।
उन्होंने माफी को लेकर ट्विटर पर एक पोस्ट भी किया है। बता दें कि कर्नाटक विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक के आर रमेश कुमार के रेप वाले बयान के बाद से उनकी खूब किरकरी हो रही थी। उनके इस बयान को लेकर कई नेताओं ने आपत्ति जताई थी।
‘कल सदन की चर्चा के दौरान वक्ताओं की संख्या बढ़ती गई, पहले 2 थे फिर 6 और जुड़ गए, इसी दर्द का उल्लेख आपने किया था और और चूंकि मैं भी (स्पीकर रहते हुए) इसका अनुभव कर चुका हूं, इसीलिए आपका दर्द बांटने की कोशिश की, सदन चलाने के लिए जो आप पर बीत रही है. उस संदर्भ में मैंने सिर्फ अंग्रेजी की एक कहावत का उल्लेख किया। मैंने किसी भी महिला के बारे में कोई अभद्र या ओछी बात नहीं की। महिलाओं का अपमान करने का मेरा कोई इरादा नहीं था, यहां क्या हुआ, ये बातचीत किस संदर्भ में की गई, क्यों की गई, उसे दरकिनार कर दिया गया। सिर्फ बीच की कुछ बातों को ले लिया, चाहे कुछ भी हो मैं अपना बचाव नहीं कर रहा।
मैंने जो बात कही उससे अगर किसी को भी ठेस पहुंची हो तो, मुझे कोई एतराज नहीं है, आप जानते हैं मैं एक सामान्य परिवार से आता हूं, इस सदन की कार्यवाही सही तरीके से चले इसके लिए मैंने बहुत प्रयास किया है सदन की मर्यादा बरकरार रहे यही मेरी कोशिश रही है। जो बात मैंने कही, उस पर आप भी हंसे तो आपको भी सह अपराधी बना दिया गया. मैं फिर कहता हूं, अगर मेरी बातों से समाज के किसी भी व्यक्ति खासकर महिलाओं को ठेस पहुंची है तो मुझे इस बात का दुःख है।
एक चीनी चिंतक ने कहा है कि एक गलती मान लेने से एक गलत में ही मामला खत्म हो जाता है, लेकिन एक गलती नहीं मानने से कई गलतियां करनी पड़ जाती हैं, मुझे पहले ही अपराधी घोषित कर दिया गया है इसीलिए मैं माफ़ी मांगता हूं इस मामले को यहीं खत्म कर सदन की कार्यवाही को आगे बढ़ाने की अपील करता हूं।’