अमृतसरः डेरा राधा स्वामी ब्यास के नए प्रमुख जसदीप सिंह गिल को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। बता दें कि 2 सितंबर 2024 को डेरा ब्यास प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लो की ओर से जसदीप सिंह गिल को अपना उत्तराधिकारी नियुक्त किया गया था। सूत्रों के अनुसार हाल ही में डेरा राधा स्वामी ब्यास के नए प्रमुख बनाए गए जसदीप गिल को लेकर खुफिया एजेंसियों को उनकी जान के खतरे को लेकर कुछ इनपुट मिले है।
Highlights:
- केंद्र ने डेरा ब्यास के नए प्रमुख जसदीप सिंह गिल को दी z+ सिक्योरिटी
- खुफिया एजेंसियों को डेरा प्रमुख के जान के खतरे को लेकर मिले इनपुट
- 2 सितंबर को डेरा ब्यास प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लो की ओर से जसदीप सिंह गिल को नियुक्त किया गया था अपना उत्तराधिकारी
बताया जा रहा है कि जसदीप गिल के खिलाफ खतरे के इनपुट मिलते ही केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए डेरा प्रमुख गिल की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है। डेरा राधा स्वामी ब्यास के नए मुखी जसदीप सिंह गिल को केंद्र सरकार की ओर से जेड प्लस सिक्योरिटी दी गई है। अब जसदीप सिंह गिल जब भी किसी अन्य प्रदेश में या विदेशी दौरे पर जाएंगे तो उस प्रदेश की सरकार व प्रशासन भी उनको सुरक्षा देंगे।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार खुफिया एजेंसियों को नए डेरा ब्यास के खिलाफ मिले खतरे के इनपुट मिले हैं, जिसको देखते हुए सुरक्षा बढ़ाई गई है। वहीं इस सूचना के बाद से डेरा राधा स्वामी ब्यास के अनुयायी परेशान हो गए हैं। दरअसल, खुफिया एजेंसियों को सूचना मिली थी कि डेरा राधा स्वामी ब्यास के प्रमुख बनने के बाद जसदीप गिल के सुरक्षा में खतरा डालने का प्रयास हो रहा है।
जिसके बाद केंद्र सरकार ने उनकी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाते हुए, उन्हें जेड प्लस सिक्योरिटी प्रदान की है। बता देंकि जेड प्लस सिक्योरिटी भारत की सुरक्षा की सर्वोच्च श्रेणी मानी जाती है। इसमें 10+ राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड(NSG कमांडो), पुलिस कर्मियों सहित 55 कर्मियों का सुरक्षा कवर दिया जाता है। यह सुरक्षा व्यवस्था सबसे हाई लेवल की होती है और इसलिए केंद्र सरकार या पुलिस केवल विशेष व्यक्ति को खतरे से बचाने के लिए यह सुरक्षा व्यवस्था प्रदान करती है।