37.72 करोड़ रुपये की संपत्ति सील
अमृतसरः ज़िले की ग्रामीण पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ करवाई करते हुए 2 नशा तस्करों को 500 ग्राम हैरोइन सहित काबू किया है। इस नशा तस्करों पर कारवाई करते हुए उन्होंने इन दो नशा तस्करों की 37.72 करोड़ रुपये की संपत्ति भी सील कर दी है।
एसएसपी चरणजीत सिंह के निर्देश पर पुलिस ने जतिन सिंह और अजयपाल सिंह को 500 ग्राम हेरोइन और एक अवैध 32 बोर पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया। इस संबंध में दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
इस सबंधी जानकारी देते हुए एसएसपी ने बताया कि आरोपी जतिन सिंह ओर अजेपाल सिंह द्वारा नशा तस्करी से बनाई गई सम्पति की पड़ताल की गई जिसकी कीमत करीब कर करीब 37.72 करोड़ रुपये बनती है। पुलिस ने इस संम्पति को धारा 68एफ (2) एनडीपीएस एक्ट के तहत जब्त किया गया। इसके साथ ही उन्होंने जल्द रीलीज़ हो रही हिंदी फिल्म अमरजंसी पर बोलते हुए कहा कि पुलिस को जो निर्देश दिए जाएंगे उन निर्देशों के अनुसार पुलिस अपना कर्तव्य निभाएगी और किसी को भी कानून अपने हाथ में नहीं लेने नहीं दिया जाएगा।